गुवाहाटी। नोटबंदी के बाद असम में अब तक की सबसे बड़ी नई करेंसी पकड़ी गई है। असम सीआईडी ने पुख्ता सूचना के आधार पर सोमवार को असम की राजधानी गुवाहाटी के भेटापाड़ा निवासी एक व्यवसायी के दो बिल्डिंगों में छापेमारी कर एक करोड़ 80 लाख रुपये की नई करेंसी जब्त की।
पकड़ी गई करेंसी में 2000 और 500 रुपये के अधिकांश नए नोट हैं। बैंक के अधिकारी के साथ ही अन्य संबंधित विभागों की टीम जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सीआईडी की टीम भेटापाड़ा निवासी हरदीप सिंह बेबी की तीन मंजिला बिल्डिंग में तलाशी अभियान जारी रखे हुए है।
सूत्रों ने बताया है कि पुख्ता जानकारी के मिलने के बाद सीआईडी के डीआईजी रौनक अली हजारिका के नेतृत्व में टीम ने हरदीप सिंह के गणेशगुड़ी स्थित बेबी बिल्डिंग में सुबह छापेमारी आरंभ की। जहां से एक करोड़ 80 लाख रुपये बरामद किए गए।
इसके बाद टीम हरदीप सिंह के भेटापाड़ा स्थित तीन मंजिला ऋद्धि सिद्धि बिल्डिंग में तलाशी अभियान आरंभ किया। माना जा रहा है कि यहां पर भी भारी मात्रा में नए और पुराने नोट मिल सकते हैं।
सूचना मिलते ही बिल्डिंग के बाहर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों ने कहा कि एक-एक नोट के लिए लोग घंटों व पूरे-पूरे दिन बैंकों और एटीएम के सामने लाइन लगाते हैं, जबकि भ्रष्टाचारी आराम से करोड़ों रुपये के नए नोट अपनी तिजोरियों में बंद कर लिए हैं।
उन्होंने कहा कि बिना बैंक अधिकारियों की मिलीभगत के यह संभव नहीं हुआ होगा। लोगों ने सरकार से इस मामले की जांच कर असली मुजरिमों को गिरफ्तार करने की मांग की है।