चेन्नई। स्लोवाकिया के क्वालीफायर जोजेफ कोवालिक ने चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामंेट का सबसे बडा उलटफेर करते हुए आज यहां दुनिया के छठे नंबर के खिलाडी और खिताब के प्रबल दावेदार मारिन सिलिच को प्री क्वार्टर फाइनल में हरा दिया।
अपने करियर में सिर्फ दो चैलेंजर खिताब जीतने वाले कोवालिक ने ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सिलिच के लिए मुश्किलें पैदा करने में कोई कसर नहीं छोडी और अंतत: जीत दर्ज की।
दुनिया के 117वें नंबर के खिलाडी कोवालिक ने बेहद कडे मुकाबले में शीर्ष वरीय सिलिच को 7-6 5-7 7-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। सिलिच को मुकाबले में दो घंटे और 48 मिनट तक जूझने के बावजूद शिकस्त का सामना करना पडा।
कोवालिक अगले दौर में डेनिल मेदवेदेव से भिडेंगे जिन्होंने दूसरे दौर में आठवें वरीय येन सुन ल्यू को 6-4 6-3 से हराकर उलटफेर किया। यह 2010 के बाद पहला मौका है जबकि शीर्ष वरीय खिलाडी ने पहला ही मैच गंवाया है। तब रोबिन सोडरलिंग को रोबी जिनेपरी के हाथों शिकस्त झेलनी पडी थी। दिन के एक अन्य मैच में स्पेन के अल्बर्ट रामोस विनोलास ने स्टीव डार्सिस को सीधे सेटों में 6-2 6-0 से हराया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal