“उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में महाअघाड़ी को लेकर तंज कसा, कहा कि महाअघाड़ी में गाड़ी के टायर गायब हो गए हैं, और यह गठबंधन देश को नुकसान पहुंचाना चाहता है। सीएम ने कांग्रेस और महाअघाड़ी की नीतियों पर भी सवाल उठाए।”
महाराष्ट्र, वाशिम/थाणे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाराष्ट्र में जनसभा के दौरान महाअघाड़ी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘महाअघाड़ी’ की गाड़ी के टायर गायब हो गए हैं, और यह गठबंधन ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिए आपस में छीना झपटी कर रहा है। उन्होंने महाअघाड़ी को देश विरोधी करार दिया और कहा कि यह गठबंधन देश के लिए कोई ठोस नीति नहीं लेकर आया है।
सीएम योगी ने बीजेपी की तुलना में महायुति गठबंधन (भाजपा, शिवसेना-शिंदे गुट, एनसीपी- अजीत पवार गुट) के सही मार्ग को बताया और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यह गठबंधन महाराष्ट्र के विकास के लिए काम कर रहा है। महाअघाड़ी को लेकर योगी ने कहा कि कांग्रेस और अन्य गठबंधन के नेताओं के पास न नीति है, न ही देश को आगे बढ़ाने का कोई नीयत।
सीएम योगी ने कश्मीर में धारा-370 के बारे में भी बात की और कहा कि कांग्रेस की चार पीढ़ियां भी इसे फिर से लागू नहीं कर सकती, जबकि पीएम मोदी ने इसे समाप्त कर दिया है। उन्होंने बंजारा समुदाय के खिलाफ धर्मांतरण के प्रयासों को भी नकारा और कहा कि भाजपा सरकार ने उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा है।
READ IT ALSO : नेपथ्य में गुजरात मॉडल, योगी के यूपी मॉडल की ब्रांडिंग शुरू
महिला, नौजवान और गरीबों को लेकर कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस कभी इन वर्गों के बारे में नहीं सोची। इसके बजाय, उन्होंने हमेशा समाज को बांटने की कोशिश की।
सीएम ने अंत में महापुरुषों को नमन किया और महाराष्ट्रवासियों से एक मजबूत और समृद्ध भारत के लिए भाजपा को समर्थन देने की अपील की।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें।
रिपोर्ट: मनोज शुक्ल