Sunday , January 5 2025
योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र दौरा, महाअघाड़ी पर हमला, महायुति गठबंधन, धारा-370 समाप्त, बंजारा समुदाय धर्मांतरण, कांग्रेस की नीतियां, एक भारत-श्रेष्ठ भारत, महापुरुषों को नमन, महाराष्ट्र चुनाव 2024, बीजेपी और महाअघाड़ी का फर्क, Yogi Adityanath Maharashtra visit, Attack on Maha Vikas Aghadi, Mahayuti alliance, Article 370 abrogation, Banjara community conversion, Congress policies, One India, Best India, Tribute to great leaders, Maharashtra elections 2024, BJP vs Maha Vikas Aghadi, योगी आदित्यनाथ की जनसभा, महाअघाड़ी की आलोचना, महायुति गठबंधन, धारा 370 पर बयान, बंजारा समुदाय और धर्मांतरण, बीजेपी और कांग्रेस का अंतर, एक भारत, श्रेष्ठ भारत, महापुरुषों को श्रद्धांजलि, Yogi Adityanath speech, Maha Vikas Aghadi criticism, Mahayuti alliance, Statement on Article 370, Banjara community conversion, Difference between BJP and Congress, One India, Best India, Tribute to great leaders, Utsukta Paida Karne Wali Headline,
योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र दौरा

सीएम योगी ने महाअघाड़ी पर किया हमला, कहा – इन लोगों के पास न नीति, न नीयत

महाराष्ट्र, वाशिम/थाणे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाराष्ट्र में जनसभा के दौरान महाअघाड़ी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘महाअघाड़ी’ की गाड़ी के टायर गायब हो गए हैं, और यह गठबंधन ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिए आपस में छीना झपटी कर रहा है। उन्होंने महाअघाड़ी को देश विरोधी करार दिया और कहा कि यह गठबंधन देश के लिए कोई ठोस नीति नहीं लेकर आया है।

सीएम योगी ने बीजेपी की तुलना में महायुति गठबंधन (भाजपा, शिवसेना-शिंदे गुट, एनसीपी- अजीत पवार गुट) के सही मार्ग को बताया और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यह गठबंधन महाराष्ट्र के विकास के लिए काम कर रहा है। महाअघाड़ी को लेकर योगी ने कहा कि कांग्रेस और अन्य गठबंधन के नेताओं के पास न नीति है, न ही देश को आगे बढ़ाने का कोई नीयत।

सीएम योगी ने कश्मीर में धारा-370 के बारे में भी बात की और कहा कि कांग्रेस की चार पीढ़ियां भी इसे फिर से लागू नहीं कर सकती, जबकि पीएम मोदी ने इसे समाप्त कर दिया है। उन्होंने बंजारा समुदाय के खिलाफ धर्मांतरण के प्रयासों को भी नकारा और कहा कि भाजपा सरकार ने उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा है।

महिला, नौजवान और गरीबों को लेकर कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस कभी इन वर्गों के बारे में नहीं सोची। इसके बजाय, उन्होंने हमेशा समाज को बांटने की कोशिश की।

सीएम ने अंत में महापुरुषों को नमन किया और महाराष्ट्रवासियों से एक मजबूत और समृद्ध भारत के लिए भाजपा को समर्थन देने की अपील की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com