Wednesday , April 30 2025
सीएम योगी गोरखपुर दौरे के दौरान जनता दर्शन और विश्वविद्यालय समारोह में लेंगे भाग। (Representative Image)

सीएम योगी आज गोरखपुर में लगाएंगे जनता दर्शन, जाएंगे विश्वविद्यालय भी

गोरखपुर। सीएम योगी गोरखपुर दौरा के दूसरे दिन आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह से ही उनका जनसंपर्क कार्यक्रम तय है, जिसमें वे गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के जरिए आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा प्रशासनिक और शैक्षणिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। दोपहर बाद सीएम योगी गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां वे विश्वविद्यालय की हीरक जयंती (75 वर्ष) के विशेष समारोह में भाग लेंगे।

इस ऐतिहासिक अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विशेष स्मृति सिक्के और डाक टिकट का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा, शोध, और स्थानीय विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं और परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

इस मौके पर प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री, स्थानीय विधायक, कुलपति, प्रोफेसर और छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल क्षेत्र के लिए शैक्षणिक उत्सव जैसा होगा। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर से गहरा जुड़ाव है और वे हर दौरे में आमजन से सीधे संवाद को प्राथमिकता देते हैं। जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपनी समस्याएं सीधे सीएम के समक्ष रखते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com