Wednesday , April 30 2025
यूपी मौसम अलर्ट के अनुसार 30 जिलों में तेज हवाओं और बारिश की संभावना।

यूपी के 30 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

लखनऊ। यूपी मौसम अलर्ट के तहत प्रदेश के 30 जिलों में अगले कुछ दिनों तक तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 4 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है।

विशेष रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में मौसम का यह प्रभाव अधिक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो पूरे उत्तर भारत में मौसम को प्रभावित कर सकता है। इसका प्रभाव पूर्वी उत्तर प्रदेश में 2 मई से दिखने लगेगा और 4 मई तक जारी रहेगा।

इस मौसम परिवर्तन को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, विशेषकर किसानों को अपने खेतों में खड़ी फसलों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, खुले स्थानों और निर्माण स्थलों पर काम कर रहे लोगों को भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह मौसम बदलाव सामान्य है लेकिन तेज हवाओं और हल्की बारिश के चलते जनजीवन पर असर पड़ सकता है। विद्यालयों, दफ्तरों और सड़कों पर भी इसका आंशिक प्रभाव पड़ने की आशंका जताई गई है।

राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने भी संबंधित जिलों के प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com