लखनऊ। पहेलगाम आतंकी हमले पीड़ित मुफ्त शिक्षा की घोषणा लखनऊ विश्वविद्यालय ने करते हुए सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों के परिजनों को राहत देते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने उनकी उच्च शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाने का ऐलान किया है।
यह घोषणा लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस हमले में प्रभावित 26 पीड़ित परिवारों में से किसी भी सदस्य को यदि विश्वविद्यालय में पढ़ाई करनी है, तो उन्हें शिक्षा, किताबें और रहने का खर्च बिल्कुल मुफ्त मुहैया कराया जाएगा। यह व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा अपने संसाधनों से की जाएगी।
कुलपति प्रो. राय ने बताया कि यह निर्णय मानवता और कर्तव्यबोध के आधार पर लिया गया है, जिससे शहीदों के परिवारों को भविष्य में आर्थिक परेशानी से न गुजरना पड़े। विश्वविद्यालय इस कदम के माध्यम से देश के लिए जान गंवाने वाले नागरिकों को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहता है।
Read it also : यूपी के 30 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी
इस निर्णय की सराहना राज्य के शैक्षिक और सामाजिक संगठनों ने की है। कई शिक्षाविदों और विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के इस निर्णय को देशभक्ति और सामाजिक ज़िम्मेदारी का उदाहरण बताया।
गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में आतंकियों ने हमला कर कई निर्दोष लोगों की जान ली थी। इस हमले में उत्तर प्रदेश के भी कई नागरिकों की मृत्यु हुई थी, जिससे पूरे प्रदेश में शोक की लहर फैल गई थी। अब विश्वविद्यालय की यह पहल पीड़ित परिवारों को एक नई उम्मीद दे रही है।
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					