“गोरखपुर में छठ महापर्व के अवसर पर CM योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी में भावुक संदेश देते हुए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे, जिन्होंने आस्था के इस पर्व की महिमा का गुणगान किया। जानें इस पर्व से जुड़े भावनात्मक संदेश और आयोजन की झलकियां।”
गोरखपुर । गोरखपुर में छठ महापर्व के आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी में बोलते हुए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “आज यहां आके हमरा बड़ा आनंद महसूस हो रहल बा। लोक आस्था के महापर्व छठ के आप सब के बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना। छठी मइया की कृपा आप सब के ऊपर बनल रहे, सबके जीवन खुशहाल रहे।”
READ IT ALSO : ट्रंप की शानदार जीत के बीच पाकिस्तानी लड़की ने किया ‘बेटी’ होने का दावा…देखें पूरा विडियो
योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी भाषा में छठ महापर्व की संस्कृति और आस्था का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति अनूठी है, और भोजपुरी भाषा भी अपने मिठास और सुगंध के कारण एक विशेष स्थान रखती है। इस दौरान गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन भी समारोह में उपस्थित रहे। उन्होंने छठ महापर्व की महत्ता और भारतीय संस्कृति में इसकी गहरी जड़ों की सराहना की। रवि किशन ने कहा, “यह पर्व न सिर्फ आस्था का प्रतीक है बल्कि भारतीय संस्कृति के विविध रूपों को भी सामने लाता है।”
गोरखपुर के घाटों पर आयोजित इस पर्व में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य अर्पण करते हुए अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। इस आयोजन में मुख्यमंत्री के भोजपुरी भाषण से लोगों में एक खास जुड़ाव महसूस हुआ।
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल