दिल्ली में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिखने लगा है। तापमान में भारी गिरावट के साथ सर्दी ने अपना असर और तेज कर दिया है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा छा रहा है, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
मौसम विभाग ने आज और कल के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि कल के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
तापमान में गिरावट
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। आज सुबह नजफगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस, आया नगर में 5.4 डिग्री, लोधी रोड पर 7.0 डिग्री, पालम में 7.4 डिग्री और रिज में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कोहरे और स्मॉग का कहर
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण भी लगातार बढ़ रहा है। सुबह और रात के समय घने स्मॉग के चलते दृश्यता कम हो रही है। सड़कों पर धुंध और प्रदूषण के मिश्रण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
प्रदूषण ने किया दम घोंटने पर मजबूर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। आनंद विहार में 478, अशोक विहार में 474, बवाना में 460, बुराड़ी में 473 और आईटीओ में 474 AQI दर्ज किया गया है। ऐसे में दिल्लीवासियों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों तक ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। सुबह के समय कोहरे और रात में स्मॉग की स्थिति गंभीर बनी रहेगी। विशेषज्ञों ने बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
सावधानी बरतें, स्वस्थ रहें
इस कड़क ठंड और प्रदूषण के बीच घर से बाहर निकलने से पहले पूरी तैयारी करें। मास्क का इस्तेमाल करें और अनावश्यक यात्रा से बचें। सर्दी और प्रदूषण से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें और घर के अंदर रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal