Thursday , December 19 2024
अंबेडकर पंच तीर्थ, मोदी सरकार का योगदान, अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस, अंबेडकर स्मारक, संविधान दिवस, भाजपा अंबेडकर सम्मान, बाबा साहेब के लिए भाजपा का काम, Ambedkar Panch Teerth, Modi government contribution, Amit Shah press conference, Ambedkar memorial, Constitution Day, BJP honors Ambedkar, BJP's work for Baba Saheb, अंबेडकर पंच तीर्थ विकास, मोदी सरकार अंबेडकर स्मारक, अमित शाह का बयान, भाजपा और बाबा साहेब, संविधान दिवस की घोषणा, Ambedkar Panch Teerth development, Modi government Ambedkar memorial, Amit Shah statement, BJP and Baba Saheb, Constitution Day announcement,
गृह मंत्री अमित शाह ने दी सफाई

मोदी सरकार ने अंबेडकर को दिया असली सम्मान: अमित शाह

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति मोदी सरकार के योगदानों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने न केवल अंबेडकर के सिद्धांतों को अपनाया है, बल्कि उनके नाम पर कई महत्वपूर्ण कार्य भी किए हैं।

अमित शाह ने बताया कि मोदी सरकार ने अंबेडकर से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों को “पंच तीर्थ” के रूप में विकसित किया। इन स्थलों में महू (मध्य प्रदेश), लंदन का वह घर जहां अंबेडकर ने अध्ययन किया, और मुंबई में चैत्यभूमि शामिल हैं।

शाह ने कहा,
“19 नवंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित कर बाबा साहेब के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। यह दिन भारतीय लोकतंत्र और अंबेडकर के योगदान को समर्पित है।”

अमित शाह ने 2018 में दिल्ली के महापरिनिर्वाण स्थल पर अंबेडकर स्मारक के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा,
“यह स्मारक अंबेडकर जी के विचारों और उनके महान कार्यों को सजीव रखने का प्रयास है।”

शाह ने यह भी कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें आईं, वहां अंबेडकर के सम्मान में स्मारकों का निर्माण किया गया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने के बजाय कांग्रेस ने हमेशा उन्हें राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया।

अमित शाह ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब के विचारों पर चलकर समाज में समानता और समरसता स्थापित करने के लिए कार्यरत है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com