Wednesday , February 26 2025
बिजली निजीकरण कांग्रेस, आराधना मिश्रा बयान, यूपी बिजली निजीकरण, प्रियंका गांधी टिप्पणी विवाद, अनुपूरक बजट उत्तर प्रदेश, विद्युत वितरण निगम निजीकरण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विवाद, यूपी कांग्रेस प्रदर्शन, Electricity privatization Congress, Aradhana Mishra statement, UP electricity privatization, Priyanka Gandhi remark controversy, UP supplementary budget, electricity board privatization, CM Yogi Adityanath controversy, Congress protest UP, बिजली निजीकरण यूपी, आराधना मिश्रा कांग्रेस नेता, प्रियंका गांधी विवाद, अनुपूरक बजट खबर, यूपी बिजली दरें, मुख्यमंत्री निजी टिप्पणी, यूपी कांग्रेस बिजली, UP electricity privatization, Aradhana Mishra Congress leader, Priyanka Gandhi controversy, supplementary budget news, UP electricity rates, CM personal remark, UP Congress electricity,
कांग्रेस विधानमंडल दल की प्रमुख आराधना मिश्रा मोना

प्रियंका गांधी पर टिप्पणी: आराधना मिश्रा ने बताया महिलाओं का अपमान

लखनऊ : कांग्रेस नेता विधानमंडल दल की प्रमुख आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा शीत सत्र के दूसरे दिन बिजली के निजीकरण, अनुपूरक बजट और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।

आराधना मिश्रा ने बिजली के निजीकरण को प्रदेशवासियों के अधिकारों पर हमला बताते हुए कहा कि इससे सरकारी नौकरियां खत्म होंगी और उपभोक्ताओं को महंगी बिजली की मार झेलनी पड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि निजीकरण के बाद आरक्षण समाप्त करने की साजिश रची जा रही है।

आराधना ने उदाहरण देते हुए कहा, “मुंबई में टाटा और अडानी की बिजली दरें यूपी से दोगुनी हैं। निजीकरण के बाद यही हाल यूपी में भी होगा। इससे लाखों युवाओं का रोजगार छिन जाएगा।”

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि विद्युत वितरण निगम की संपत्तियां कौड़ियों के भाव बेचने की तैयारी है। उन्होंने कहा, “निजीकरण की आड़ में खर्बों की संपत्तियों का मूल्यांकन बिना उचित प्रक्रिया के किया जा रहा है।”

आराधना मिश्रा ने अनुपूरक बजट को कोरा दिखावा बताते हुए सरकार पर मुख्य बजट का 50% खर्च न कर पाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यदि सरकार विकास के लिए गंभीर होती, तो मुख्य बजट के खर्चे को पटल पर रखती।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रियंका गांधी पर की गई निजी टिप्पणी पर आराधना ने कड़ा एतराज जताते हुए इसे महिलाओं का अपमान बताया। उन्होंने कहा, “नेता सदन से महिलाओं के प्रति इस तरह की निजी टिप्पणी की अपेक्षा नहीं की जा सकती। यह बयान प्रदेश की महिलाओं का अपमान है।”

कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह बिजली निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के साथ खड़ी रहेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com