रायबरेली। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य लवकुश कुमार ने अमेठी के गोलीकांड की घटना पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित की गई, जिसमें चार सदस्यों की हत्या के मामले की गहन चर्चा की गई।
Read it Also :- डिफेंस कॉरिडोर भूमि घोटाला: पूर्व डीएम अभिषेक प्रकाश पर 20 करोड़ की अनियमितता के गंभीर आरोप
घटना 3 अक्टूबर को अमेठी जिले के थाना शिवरतनगंज के आहोरवा भवानी कस्बे में हुई थी। लवकुश कुमार ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाना चाहिए। उन्होंने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। आयोग ने पीड़ित परिवार की स्थिति पर गंभीरता से विचार करने और उनकी मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।