Thursday , December 5 2024
कम्प्यूटर प्रशिक्षण,योगी सरकार योजना,बेरोजगारी समाधान,ओ लेवल कम्प्यूटर,सी.सी.सी. पाठ्यक्रम
योगी सरकार बेरोजगार योजना

कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना: बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन!

लखनऊ। योगी सरकार ने अन्य पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना की आवेदन तिथि 10 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी है। यह योजना तकनीकी कौशल विकसित करने का एक सुनहरा अवसर है, जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी “ओ” लेवल और “सी.सी.सी.” कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ सभी आवश्यक शैक्षिक प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। इसके बाद, आवेदन की प्रति डाउनलोड कर उसे समस्त आवश्यक अभिलेखों सहित 10 नवंबर 2024 तक संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत 25 नवंबर 2024 से प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा, जो उन्हें भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने में सहायक होगा।

यह योजना न केवल बेरोजगारों को कौशल प्रदान करेगी, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगी। इसलिए, इच्छुक युवा-युवतियों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए जल्दी से आवेदन करना चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com