लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अखिलेश गुट के साथ गठबंधन की सुगबुगाहट के बीच प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर राज्य चुनाव समिति की बैठक हुई।
बैठक में तीसरे चरण में आने वाले विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के चयन पर मंथन हुआ।
पार्टी अब तक पहले व दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाकर केन्द्रीय चुनाव समिति को भेज चुकी है।
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस स्टेट इलेक्शन कमेटी की शुक्रवार को भी बैठक हुई। जिसकीअध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने की।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ. निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, सांसद डॉ. संजय सिंह, प्रदीप माथुर, पीएल पुनिया, जितिन प्रसाद एवं प्रदीप जैन आदित्य, श्रीमती अन्नू टण्डन, चौ. ब्रिजेन्द्र सिंह, भगवती प्रसाद चौधरी, श्रीमती प्रतिमा सिंह, डॉ. प्रमोद पाण्डेय सहित समिति के लगभग सभी सदस्य मौजूद थे।
बैठक में आज तीसरे चरण में आने वाली विधानसभाओं के प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा करते हुए केन्द्रीय छानबीन कमेटी को पैनल भेजने के लिए नामों का चयन किया गया।
इसके पूर्व कल दो चरणों में आने वाली प्रथम एवं द्वितीय चरण की विधानसभाओं के प्रत्याशियों के पैनल का चयन किया जा चुका है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय के मुताबिक स्टेट इलेक्शन कमेटी की आगामी बैठक अब आठ जनवरी को होगी।