लखनऊ। पद्मभूषण गोपाल दास नीरज ने शनिवार कहा है कि मुझे जैसे ही यह सूचना मिली कि ओम पुरी नहीं रहे तो मुझे इस ख़बर से बहुत दुख हुआ। यह मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति थी। वे मुझे पिता मानते थे।
हाल में मेरे 93 वें जन्मदिन पर उन्हें लखनऊ आना था। वे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मेरे जन्मदिन समारोह में “हेल्प यू जननायक सम्मान” प्रदान किये जाने के अवसर पर उपस्थित रहना चाहते थे।
ओमपुरी एक सच्चे कलाकार थे। तमस धारावाहिक से लेकर तमाम कला और व्यावसायिक फिल्मों में अपने किरदार से उन्होंने अपने दर्शकों पर एक अमिट छाप छॊडी है। सार्थक सिनेमा के एक बड़े कलाकार को हमने खो दिया है जिसे अपूरणीय क्षति कहना ग़लत न होगा।