लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने 85 टीमें बनाई हैं।
ये टीमें आरक्षित सीटों वाले क्षेत्रों का दौरा करेंगी। टीमें गांव में दलितों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय देगी। पार्टी को दलित हितैषी बनाने के लिए यह कदम उठाया है।
यूपी चुनाव में कांग्रेस जाति समीकरणों के सहारे जीत हासिल करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी ओबीसी कोटे में ही अति पिछड़ा वर्ग की जातियों लिए विशेष कोटा देगी।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि यह वादा विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल किया जाएगा।
2012 के यूपी चुनावों के घोषणा पत्र में भी कांग्रेस ने अनुसूचित जातियों के भीतर अति दलितों तथा MBC के लिए उप-कोटा की बात कही थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal