लखनऊ। गृहमंत्री राजनाथ सिंह, व रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु दो दिसम्बर को गोमतीनगर टर्मिनल का लोकार्पाण सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी साथ में उपस्थित होंगे।
स्टेशन की इंटरलाकिंग, नए प्लेटफार्म और यार्ड रीमॉडलिंग का तोहफा देंगे। सोलर प्लांट, रेलवे के स्टेशनों पर 30 लिफ्ट और 60 एस्केलेटर लगाने की योजना का शिलान्यास भी रेलमंत्री करेंगे। गोमतीनगर को क्रासिंग स्टेशन बनाए जाने पर उसका लोकार्पण रेलमंत्री करेंगे।
कार्यक्रम में रक्षा मंत्री, रेल राज्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल, सतीश चंद्र मिश्र और अन्य क्षेत्रीय प्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal