“लखनऊ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। सभी ने लखनऊ के विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया और आगे की मांगों पर चर्चा की। रक्षा मंत्री ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।”
लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह के लखनऊ आवास पर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल और महामंत्री पुष्कर शुक्ला इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग के अनुसार, इस भेंट के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला, विधायक फतेह बहादुर सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लखनऊ ब्राह्मण परिवार के अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी, अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के राष्ट्रीय महामंत्री देवेंद्र शुक्ला, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल, और अन्य प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समाजिक आवश्यकताओं और लखनऊ के विकास के संबंध में रक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया और अपनी मांगें प्रस्तुत कीं।
इस अवसर पर लखनऊ होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर एसोसिएशन के सुरेंद्र कुमार शर्मा, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के सीए पवन धवन, सैनिक नगर कॉलोनी वासी गजेंद्र सिंह, वाल्मीकि समाज के प्रताप सिंह, सनातन धर्म मंदिर और भारत रक्षा दल के प्रतिनिधियों सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
सभी ने लखनऊ में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों के लिए राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया और आगे के कार्यों में सहयोग और आवश्यक कार्यवाही के लिए अपनी मांगें प्रस्तुत कीं। रक्षा मंत्री ने इन मांगों पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें।
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal