नई दिल्ली। रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह तेज धमाके की आवाज से अफरातफरी मच गई। धमाके की वजह का अबतक पता नहीं चल सका। धमाके के बाद धुएं का गुबार देखने को मिला। यह धमाका प्रशांत विहार इलाका स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुआ।
रोहिणी जिले के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है, विशेषज्ञ की टीम ही स्थिति की विस्तृत जानकारी दे पाएगी।
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह 07:47 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें कॉलर ने बताया कि सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर 14 रोहिणी के पास तेज धमाका हुआ है। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त है। वहीं पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर मामले की जांच कर रही है।
also read:छत्तीसगढ़ में विकास की नई उड़ान, PM मोदी करेगें मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal