लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने केन्द्र सरकार से सच्चर कमेटी की सिफारिशों को तत्काल लागू करने तथा सर सय्यद अहमद खान को ’भारत रत्न’ से विभूषित किए जाने की मांग की है।
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की प्रांतीय कार्यकारिणी, जिलाध्यक्षों और महासचिवों की शनिवार को हुई संयुक्त बैठक में शिवपाल ने कहा कि न्यायमूर्ति राजेन्द्र सच्चर की संस्तुतियां महान समाजवादी चिन्तक राममनोहर लोहिया के विशेष अवसर के सिद्धान्त पर आधारित हैं। न्यायमूर्ति सच्चर जानते हैं कि अल्पसंख्यकों का समावेशी विकास केवल समाजवादी व सेकुलर व्यवस्था में ही सम्भव है।
मुसलमानों के लिए जितनी लड़ाई सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने लड़ी है, किसी ने नहीं लड़ी। इसके पीछे उनकी देशभक्ति और लोहिया की प्रेरणा है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सर सय्यद अहमद खान को भी महामना मदन मोहन मालवीय की तरह ’भारत रत्न’ से विभूषित किय जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह प्रधानमंत्री को पत्र भी लिख चुके है।
उन्होंने कहा कि सर सय्यद ने मुसलमानों को पढ़ने-लिखने और मजबूत होने की सीख दी थी। सपा ने हमेशा अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक व शैक्षणिक उत्थान पर बल दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और बसपा ने एक दूसरे के साथ मिलकर तीन बार सरकार बनाई व चलाई है। बहन जी, गुजरात नरेन्द्र मोदी को चुनाव जिताने गई थीं, आज वे किस मुँह से नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध बोल रही हैं। बसपा को वोट देने का मतलब प्रत्यक्ष रूप से भाजपा को वोट देना है।
हुसैनाबाद की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में यूपी में बेगुनाह अल्पसंख्यकों को सिमी का एजेण्ट बता कर जेल में डाल दिया जाता था। अगर समाजवादी नेता समय पर न पहुचते तो कई विद्यार्थी जो आज डाक्टर व प्रोफेसर हैं जेल में होते। शिवपाल ने कहा कि देश का मुसलमान उतना ही देशभक्त है, जितना कि कोई और जमात।
देश की आजादी की लड़ाई और नवनिर्माण में सभी का समान योगदान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। चीन और पाकिस्तान से एक भी इंच जमीन वापस नहीं ला पाए।
कालेधन वालों को जेल की लाइन में लगाने की बजाय पूरी जनता को एटीएम व बैंक की लाइन में लगा दिया, पूरे देश में एक तरह से अघोषित आर्थिक आपातकाल थोप दिया गया है।
सपा प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन काल में मुसलमानों पर काफी अत्याचार हुए, शिवपाल सिंह को अन्याय का विरोध करने के कारण काफी यातना सहनी पड़ी थी।
अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष फरहत मियां ने कहा कि मुसलमानों पर जब कभी भी किसी भी जालिम ने जुल्म ढ़ाया समाजवादियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुसलमान एक बार फिर सपा की सरकार बनायेंगे।