मध्यप्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी की मौत हो गई। कोहरे की वजह से यहां एक तेज रफ्तार बस और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई थी। इस हादसे में बस का ड्राइवर भी गंभीर रुप से घायल हो गया।
दरअसल, हादसा सोनकच्छ नगर के समीप इंदौर भोपाल हाइवे रोड़ पर हुआ है। आज सुबह झाबुआ जिला महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रणजीत जमरा मीटिंग के सिलसिले में अपनी गाड़ी स्कॉर्पियों से भोपाल आ रहे थे। तभी हाईवे पर वर्मा ट्रेवल्स की बस ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर की थी कि ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से जा टकराई। हादसे में जमरा की मौत हो गई, वही ड्राईवर गंभीर रुप से घायल हो गया। ड्राइवर को देवास रैफर किया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं अधिकारी जमरा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनकच्छ भेजा गया।