लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर एक डबल-डेकर बस में भीषण आग लग गई। यह बस दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही थी और इसमें कुल 42 यात्री सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब बस का एक टायर फट गया, जिससे अचानक आग लग गई और बस धू-धू कर जलने लगी।
बस में आग लगते ही चालक, परिचालक और यात्री घबराकर बस से कूद गए और अपनी जान बचाई। इस हादसे के बाद बस में सवार सभी 42 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण बस के टायर का फटना बताया जा रहा है। घटना के बाद, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
इस घटना ने एक बार फिर यात्री सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे को सामने ला दिया है, और स्थानीय अधिकारियों ने यात्रियों को सर्तक रहने की अपील की है।
also read:Lucknow News: सीएम योगी के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने किया पर्दाफाश
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal