Sunday , December 29 2024
महाकुंभ 2025, प्रयागराज ड्रोन शो, संगम ड्रोन शो, समुद्र मंथन ड्रोन, अमृत कलश ड्रोन, म्यूजिकल फाउंटेन शो, Mahakumbh 2025, Prayagraj Drone Show, Sangam Drone Show, Samudra Manthan Drone, Amrit Kalash Drone, Musical Fountain Show, - ड्रोन शो प्रयागराज, महाकुंभ ड्रोन शो, संगम ड्रोन शो, म्यूजिकल फाउंटेन लेजर शो, समुद्र मंथन ड्रोन शो, Drone Show Prayagraj, Mahakumbh Drone Show, Sangam Drone Display, Musical Fountain Laser Show, Samudra Manthan Drone Scene, #Mahakumbh2025, #DroneShow, #Prayagraj, #SamudraManthan, #AmritKalash, #UPTourism, #KumbhMela2025
म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो

महाकुंभ 2025 में पहली बार ड्रोन शो: संगम पर दिखेगा अद्भुत नजारा

महाकुंभ 2025 : 2025 में होने वाले महाकुंभ को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। संगम क्षेत्र के संगम नोज पर श्रद्धालुओं को शाम के समय अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे। इस पहल को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

ड्रोन शो में करीब 2000 लाइटिंग ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। ये ड्रोन समुद्र मंथन, अमृत कलश, और प्रयाग के धार्मिक महत्व को आकाश में जीवंत करेंगे। यह दृश्य न केवल महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं बल्कि प्रयागराज वासियों के लिए भी एक अनोखा अनुभव होगा।

महाकुंभ के दौरान, संगम नोज पर म्यूजिकल फाउंटेन लेजर शो भी आयोजित किया जाएगा। जनवरी के पहले सप्ताह से काली घाट और यमुना की लहरों पर यह शो शुरू होगा। इसमें प्रयागराज की पौराणिक और ऐतिहासिक गाथाएं दर्शाई जाएंगी।

  1. 2000 लाइटिंग ड्रोन: जो एक साथ सिंक्रोनाइज होकर अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेंगे।
  2. पौराणिक कथाओं का प्रदर्शन: समुद्र मंथन, अमृत कलश, और प्रयाग महात्म्य।
  3. आध्यात्मिक रंग: शो का हर दृश्य धार्मिक और आध्यात्मिक भावनाओं से प्रेरित होगा।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com