बलिया। जनपद के नरहीं थाना अंतर्गत गोविंदपुर पेट्रोल पंप के बगल में स्थित चाय की दुकान पर गुरुवार की रात करीब 11:45 बजे चाय पीने के दौरान बदमाशों ने नरहीं निवासी शिवम् राय (30) को जान से मारने की नीयत से सीने में गोली मार दी।
सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने घायल को बिहार के बक्सर स्थित विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
उधर सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर, सीओ सदर श्याम कांत मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया है। उक्त मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बलिया के नरहीं थाने के बघौना गांव का निवासी शिवम् राय पुत्र केदार राय ने गुरुवार की रात लगभग 11:45 बजे रात को पुलिस को सूचना दिया कि उसके दो साथी संजीव राय एवं शिवम् ठाकुर ने गोविंदपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप के बगल में चाय की दुकान पर पुराने झगड़े को लेकर उसे गोली मार दी है, जो दाहिने ओर सीने में लगी है।
खबर मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को बक्सर के विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर घायल की स्थिति खतरे से बाहर है। लेकिन उसके बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि नारायण निवासी शिवम् राय द्वारा गुरुवार की रात सूचना मिली कि उसके दो साथियों ने उसे गोली मार दी है।
घायल द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है। घायल युवक की हालत गंभीर है, फिलहाल वह खतरे से बाहर है। बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्ट: अखिलानंद तिवारी