नई दिल्ली। घने कोहरे के चलते बुधवार को नई दिल्ली, सराय रोहिल्ला, आनंद विहार से चलने वाली 24 ट्रेनें लेट हैं। राजधानी, शताब्दी, गरीब रथ सहित 24 ट्रेनें अपने तय निर्धारित समय से 10 से 12 घंटे विलम्ब से चल रही हैं।
उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार खराब मौसम और घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो कई ट्रेनों के रवाना होने का समय बदला गया है।
बयान के अनुसार अपने निर्धारित समय से विलंब से चलने वाली ट्रेनों में विक्रमशिला एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, मुज्जफरपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, हटिया झारखंड एक्सप्रेस, फिरोजपुर
इंटरसिटी एक्सप्रेस, चेन्नई जी.टी एक्सप्रेस, झारखंड संपर्क क्रांति, बिहार संपर्क क्रांति, पूर्वा एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, बरौनी वैशाली एक्सप्रेस, जबलपुर श्रीधान एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, शिव गंगा एक्सप्रेस, कानपुर शताब्दी, महामना एक्सप्रेस, दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal