जौनपुर। सुल्तानपुर जनपद में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बक्सा थाना क्षेत्र के मंगेश यादव के परिजनों को नेता विपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव व जिलाध्यक्ष ने बुधवार को दो लाख का चेक उनके घर जाकर सौंपा। बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव पहुँचे नेता विपक्ष ने मंगेश यादव के एनकाउंटर की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराए जाने की मांग की। उन्होंने मंगेश के पिता राकेश यादव, मां शीला देवी व बहन प्रिंसी यादव से मिलकर पुनः सांत्वना देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवार की स्थिति को देखते हुए दो लाख का चेक भेजे है। उन्होंने कहा कि डीजीपी उत्तर प्रदेश भी स्वीकार कर चुके है कि मंगेश का एनकाउंटर हुआ है उनके सच स्वीकार कर लेने से साबित हो चुका है कि यह हत्या है।
ALSO READ: भाजपा सरकार में देश-प्रदेश के माहौल में हुआ सुधारः आदित्यनाथ
मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान पर उन्होंने कहा कि उनकी बात की विश्वसनीयता खत्म हो गयी है वे अभी क्या बोल रहे हैं। दो घण्टे में क्या बोल देंगे, कहा नही जा सकता। उन्होंने डीएम की जांच पर भरोसा न होने की बात कहते हुए कहा कि प्रदेश में जाति देखकर एनकाउंटर किया जा रहा है। मंगेश की कनपटी में गोली मारी गयी जिससे साबित होता है कि यह इनकाउंटर नही हत्या है। उन्होंने सवाल उठाया कि जो शख्स चप्पल पहनकर इनकाउंटर कर रहा हो उसे से अब तक सस्पेंड कर देना चाहिए था। सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि पुलिस वाले मंगेश की बहन का बयान धमकी देकर लेते हैं। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या, मल्हनी विधायक लकी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, संगीता यादव, लल्लन यादव, जितेंद्र यादव,जगदीश यादव ,अंकित यादव, रमापति यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।