Sunday , April 20 2025
दीक्षा लेने आश्रम पहुंचे कश्मीरी मुस्लिम, हुआ फ़रार

दीक्षा लेने आश्रम पहुंचा कश्मीरी मुस्लिम, खुल गई पोल

रायबरेली। कश्मीरी मुस्लिम युवक दीक्षा लेने के लिए डलमऊ के मठ में पहुंच गया। हालांकि बातचीत के दौरान ही उसकी पोल खुल गई और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस की बात होने पर युवक बहाने से भाग निकला। रायबरेली के डलमऊ स्थित बड़ा मठ के सचिव दिव्यानन्द गिरी ने बताया कि रविवार को उनके आश्रम में एक कश्मीरी युवक आया। वह बड़ी दाढ़ी व भगवा वस्त्र पहने था। उसके एक हाथ में रुद्राक्ष की माला थी।

ALSO READ: भाजपा सरकार में देश-प्रदेश के माहौल में हुआ सुधारः आदित्यनाथ

उन्हाेंने बताया कि वह पूछने पर खुद को हिन्दू बताते हुए महाराष्ट्र के संतों का भेजा बताया । युवक को खाना-पीना खिलाया गया। हालांकि उसकी कुछ गतिविधियों से आश्रम के संतों को शक होने लगा। दिव्यानन्द गिरी ने उससे अपना परिचय पत्र दिखाने को कहा। बड़ी मुश्किल से युवक ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया। जिस पर नाम मोहम्मद सलीम लिखा था। यह देखकर संतों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले युवक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com