“गोरखपुर में 1 से 4 दिसंबर तक ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी की स्मृति में छठवीं अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 12 प्रतिष्ठित टीमों की भागीदारी और शानदार पुरस्कार।”
लखनऊ: गोरखपुर में पहली से चार दिसंबर तक कबड्डी का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की स्मृति में हो रही इस छठवीं अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में देश की 12 नामी टीमों की प्रतिभागिता होगी। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश खेल विभाग के तत्वावधान में गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
कबड्डी कुंभ का पुरस्कार
विजेता टीम को दो लाख रुपये, उपविजेता को एक लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को 50-50 हजार रुपये पुरस्कार मिलेगा। साथ ही, सभी शीर्ष टीमों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
देश की 12 प्रमुख कबड्डी टीमें लेंगी हिस्सा
प्रतियोगिता में राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, वेस्टन कमांड आर्मी दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत पेट्रोलियम मुंबई, एसएसबी नई दिल्ली, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, आर्मी रेड नई दिल्ली, और आर्मी ग्रीन नई दिल्ली जैसी प्रमुख टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता का इतिहास
यह प्रतियोगिता 2018 से लगातार हर साल आयोजित की जा रही है। इस साल 2024 में इसका छठवां संस्करण आयोजित होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ गिरीश चंद यादव, प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री द्वारा 1 दिसंबर को किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : कन्नौज पुलिस का डिजिटल रिवोल्यूशन: क्या यूपी के थाने होंगे पूरी तरह से पेपरलेस?
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal