सहारनपुर। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए 1000 और 500 रूपए के नोटों को बंद करने के कदम का केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके के सिंह ने स्वागत किया।
उन्होनें कहा कि किसानों के हित में भी पीएम मोदी ऐसा ही साहसिक कदम उठाए जिससे किसान दुर्दशा से बाहर निकल सकें ।
किसान इतना अन्न पैदा करे कि देश में कहीं भी अन्न की किल्लत न रहे। भायला गाँव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए वीके सिंह ने कहा कि सेना से सेवानिवृत्ति के बाद वह आराम की जिंदगी गुजारने के बजाए अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विरोधी और किसान संघर्ष आंदोलन से जुड़े ।
किसानों की सेवा के संकल्प के साथ राजनीति में कूदे । जनता के सहयोग से गाजियाबाद से सांसद चुने गए। प्रधानमंत्री ने उन्हें विदेश राज्यमंत्री नियुक्त कर से देश सेवा का मौका दिया है ।
उन्होंने कहा कि किसान और सैनिक के बीच गहरा रिश्ता है। वह भायला जैसे राजनीतिक जागरूक गांव में लोगों को यह संकल्प दिलाने के लिए आए है कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में परिवार की सत्ता हटाकर जनता (भाजपा) की सरकार बनाने के लिए आगे आए ।
आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव के लिए और विकास का लाभ सभी वर्गों तक पहुंचाने के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी है।केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने के लाभ गिनाये । वीके सिंह ने क्षत्रिय धर्म की याद दिलाते हुए कहा कि वे महाराणा प्रताप की तरह सभी जातियों और धर्मों को साथ लेकर चले।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के साथ भील भी उनकी सेना में थे जिसे भामाशाह का आर्थिक सहयोग था। राजपूत समाज की अगुवाई करता है।
वह तभी बडा कहलाएगा जब कमजोर लोगों को ऊपर उठाने की जिम्मेदारी पूरी करेगा। इस मौके पर योगाचार्य डा. वरूणवीर ने वीके सिंह को अपनी योग की पुस्तक भेंट की।
सांसद राघव लखनपाल शर्मा, रादौर हरियाणा के विधायक श्याम सिंह राणा, डा. चंदन सिंह राणा, विधायक महावीर राणा, रामपाल पुंडीर, सभाध्यक्ष श्याम कुमार रावत एवं कर्नल राजीव सिंह ने भी सभा को सम्बोधित किया।