नयी दिल्ली । ब्लैक मनी पर पीएम मोदी के मास्टर स्ट्रोक पर जहां पब्लिक की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है वहीं विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र को घेरने में जुटा हुआ है।
कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 500 और 1000 रूपए के नोटों को अमान्य घोषित किए जाने पर तंज कसते हुए हैरानी जताई कि आखिर 2000 रूपए का एक नया नोट लाने से काले धन की जमाखोरी कैसे मुश्किल हो जाएगी। कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने व्यंग्यपूर्ण अंदाज में कहा, बहुत बढ़िया किया श्रीमान मोदी।
राहुल ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा, जिन असली दोषियों ने काला धन छिपा रखा है, वे उसे दबाकर बैठे हैं, जबकि किसानों, छोटे दुकानदारों और गहिणियों की जिंदगियां भारी अफरा-तफरी में डाल दी गई हैं। राहुल ने कहा, श्रीमान मोदी ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह इस देश के आम लोगों की कितनी कम चिंता करते हैं।
किसानों, छोटे दुकानदारों, गहिणियों- सभी को भारी अफरा-तफरी में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा, असली दोषी विदेश में छिपाए गए या रियल एस्टेट में लगाए गए अपने काले धन को दबाकर बैठे हैं। बहुत बढ़िया किया श्रीमान मोदी।
राहुल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर कहा, प्रधानमंत्री के लिए एक सवाल 1000 रूपए के नोटों को 2000 रूपए के नोटों से बदल देने पर काले धन की जमाखोरी बेहद मुश्किल कैसे होने वाली है है शटैग मोदी लॉजिक।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात को यह घोषणा की थी कि काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के क्रम में, 500 रूपए और 1000 रूपए के नोट अब कानूनी तौर पर मान्य नहीं होंगे।