लखनऊ। चिनहट पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक ससुर ने पैसों के लालच में अपनी बहू की हत्या करवाई। ससुर ने बहू की शादी एक बीमार और अनजान लड़की से करवाई और उसके नाम पर बीमा, गाड़ियां और अन्य लोन लिए। फिर उसने बहू की हत्या को एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।
हत्या का खुलासा
20 मई 2023 को राम मिलन ने अपनी बहू पूजा (28) की दुर्घटना में मौत होने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जब विवेचना की, तो उन्होंने पाया कि राम मिलन ने पूजा का 50 लाख का दुर्घटना बीमा, चार चार पहिया वाहन, दो बाइक्स और 10 लाख का मुद्रा लोन लिया था। बीमा कंपनी ने संदेह होने पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
साजिश की पूरी कहानी
डीसीपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि पूजा की मौत एक एक्सीडेंट नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी। पुलिस ने राम मिलन के ड्राइवर दीपक वर्मा को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की। इसी के बाद हत्याकांड की पूरी साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस ने कुलदीप सिंह, दीपक वर्मा और अधिवक्ता आलोक निगम को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो चार पहिया वाहन और दो बाइक भी बरामद की गई हैं।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों में कुलदीप, दीपक और अधिवक्ता आलोक निगम शामिल हैं। कुलदीप ने राम मिलन को पैसे गवाने की योजना समझाई थी, जिसके तहत राम मिलन ने पूजा यादव से अपने बेटे अभिषेक की शादी करवाई। आरोपियों ने पूजा के बीमारी का फायदा उठाकर उसके नाम पर विभिन्न बीमा पॉलिसी और लोन लिया। दीपक वर्मा को पूजा की हत्या के लिए चुना गया था, और उसने अपने दोस्त की कार में पूजा को कुचलने की साजिश रची।