Sunday , November 24 2024
खजुराहो-जयपुर उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन में आग

उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी ट्रेन में लगी आग: यात्रियों में मची भगदड़, कूदकर बचाई जान

“झांसी के मऊरानीपुर स्टेशन पर खजुराहो-जयपुर उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन में आग, यात्रियों में मची भगदड़, सुरक्षित तरीके से आग पर पाया गया काबू।”

झांसी। शुक्रवार को खजुराहो से जयपुर जा रही उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी ट्रेन की पैंट्री कार में अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही ट्रेन मऊरानीपुर स्टेशन पर रुकी, धुआं उठता देख यात्री घबरा गए और कई लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और जीआरपी के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह है कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग के संभावित कारणों में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।

रेल जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह के अनुसार, आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। रेल प्रशासन ने कोच में सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल का पालन करने का आश्वासन दिया है।

प्रमुख बिंदु:

रेलवे का रुख:

आग बुझने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया, घटना के कारणों की जांच जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com