“कन्नौज के मकरंद नगर में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती की फैक्ट्री में केमिकल रिसाव से दो युवतियों की मौत, दो अन्य महिलाएं अस्पताल में भर्ती।”
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के मकरंद नगर स्थित गदनपुर बड्डु मोहल्ले में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री में गुरुवार शाम को अचानक केमिकल रिसाव से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 22 वर्षीय गौरी और 23 वर्षीय प्रिया नाम की दो महिला मजदूरों की जान चली गई, जबकि दो अन्य महिलाएं अस्पताल में उपचाराधीन हैं। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन को देर से सूचना मिली, लेकिन अधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और फैक्ट्री के मालिक मृदुल अग्निहोत्री के खिलाफ जांच शुरू कर दी। डीएम ने अग्निशमन विभाग को फैक्ट्री की गहन जांच का आदेश दिया है, जिससे भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
प्रमुख बिंदु:
घटना का स्थान: गदनपुर बड्डु मोहल्ला, मकरंद नगर, कन्नौज
मृतकों के नाम: गौरी (22) और प्रिया (23)
पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।