नई दिल्ली। 10 दिसंबर यानी शनिवार से रेलवे, मेट्रो और सरकारी बसों के टिकट खरीदने के लिए 500 के नोट इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे। 10 दिसंबर से इन तीन जगहों पर 500 के नोट चलने बंद कर दिए गए हैं।
हालांकि दूध की दुकान पर 500 के नोट पहले की तरह चलते रहेंगे। पहले सरकार ने ऐलान किया था कि 15 दिसंबर तक इन जगहों पर 500 के पुराने नोटों को लिया जा सकेगा। ऐसे में ये नया फैसला लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है।
गौरतलब है कि आज नोटबंदी को एक महीना पूरा हो गया है और 8 नवंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। 8 नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 के नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद पूरा देश एटीएम और बैंकों के बाहर लाइनों में दिखाई दे रहे है।
एक महीना बीत जाने के बाद भी देश के एटीएम में पर्याप्त कैश नहीं है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नोटबंदी को आज एक महीना पूरा हो गया पर संसद चल नहीं रही है और बैंकों और एटीएम पर लंबी कतारों का खात्मा नहीं हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर साथ देने के लिए देश की जनता को सलाम किया।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों का कष्ट है और आने वाले दिनों में फायदा होगा। पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके लिखा कि मैं भारत के उन लोगों को सैल्यूट करता हूं जिन्होंने भ्रष्टाचार, आतंकवाद और ब्लैकमनी के खिलाफ इस मुहिम में अपनी सहभागिता दिखाई है।
प्रधानमंत्री ने जनता को सैल्यूट करते हुए ट्विटर पर आगे लिखा कि सरकार के इस निर्णय से देश के किसानों, व्यापारियों, मजदूरों को बहुत फायदा मिलेगा। नोटबंदी के फैसले पर विपक्ष लगातार हमले कर रहा है और कई राज्यों से कई लोगों के मरने की भी खबरें हैं।
अपने इस फैसले को सही ठहराते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि मैंने हमेशा कहा कि सरकार के इस कदम से थोड़ी परेशानी होगी, दर्द होगा लेकिन आने वाले समय में इससे बहुत फायदा होगा।
मोदी ने नोटबंदी को भ्रष्टाचार के खिलाफ यज्ञ बताया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला कैशलेस की तरफ बढ़ने के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal