नई दिल्ली। खेलमंत्री विजय गोयल ने गुरुवार को कहा कि कुश्ती सहित सभी खेलों के विकास की जिम्मेदारी संबंधित राष्ट्रीय खेल संघों की है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए कोचिंग शिविरों, प्रशिक्षण, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में टीमों/खिलाड़ियों की हिस्सेदारी, विदेशों में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, खेल और खेल विज्ञान उपकरणों की खरीद के लिए खेल संघों को वित्तीय सहायता देती है।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में गोयल ने कहा कि सरकार ने कुश्ती महासंघ को मान्यता दी है। सरकार ने कुश्ती को ऊंची प्राथमिकता श्रेणी में रखा है, ताकि राष्ट्रीय खेल महासंघ को योजना के तहत अधिकतम वित्तिय सहायता मिल सके। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कुश्ती को विभिन्न खेल प्रोत्साहन योजनाओं में शामिल किया है।