लखनऊ। युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल ने राजधानी में शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज में मारे गये शिक्षक के परिवार को 50 लाख रूपये के मुआवजा के साथ एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की।
श्री पटेल ने लाठीचार्ज में मारे गये कुशीनगर जिले के गांधी इण्टर कालेज के अंग्रेजी प्रवक्ता रामाशीष सिंह की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए यहां पर शोक सभा का आयोजन किया।
उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्वक अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन करे रहे कर्मचारियों एवं अध्यापकों पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज करना इन्सानियत को शर्मसार करने वाला है, इसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है।