“कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैप और फिरौती वसूली मामले में गैंग सरगना लवी पाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने लवी के साथ जुड़ी अन्य घटनाओं की जांच शुरू की है, जिसमें 8 लाख के सोने के सिक्के भी बरामद किए गए।”
मेरठ । कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैप और फिरौती वसूली के मामले में मेरठ और बिजनौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग सरगना लवी पाल को गिरफ्तार कर लिया। लवी पाल पर आरोप है कि उसने सुनील पाल और मुश्ताक अहमद सहित कई लोगों का अपहरण किया था और फिरौती की मांग की थी।
लवी पाल ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मेरठ और बिजनौर के विभिन्न इलाकों में दबाए गए 8 लाख के सोने के सिक्कों की जानकारी दी। यह सिक्के जहानाबाद में नहर किनारे दबाए गए थे। पुलिस ने इन सिक्कों को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
लवी पाल पर पहले से ही मेरठ और बिजनौर में किडनैपिंग के कई मामले दर्ज हैं, और उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अन्य मामलों में भी जांच तेज कर दी है।
यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि लवी पाल के गिरोह से जुड़े अन्य अपराधों का पर्दाफाश भी होने की संभावना है।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल