“गाजीपुर के नेशनल हाई-वे पर एक ट्रेलर हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर जल उठा। चालक गुड्डू ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि ट्रेलर को आग लगने के बाद करीब एक घंटे में काबू पाया गया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।”
गाजीपुर: जिले के भूड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के गोविंद जखनियां गांव के पास नेशनल हाई-वे 124डी पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ। इस दौरान एक ट्रेलर जो हाई-वे के निर्माण कार्य में मिट्टी गिराने का कार्य कर रहा था, अचानक हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया। जैसे ही ट्रेलर विद्युत तार से टकराया, उसमें आग लग गई और ट्रेलर धू-धू कर जलने लगा।
ट्रेलर के चालक गुड्डू ने तुरंत चालक सीट से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, ट्रेलर में आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने के बाद जखनियां विद्युत केंद्र से बिजली आपूर्ति तुरंत बंद कराई गई। करीब एक घंटे के बाद, पानी डालकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रेलर का 75% हिस्सा जल चुका था।
यह भी पढ़ें:कृषि स्थायी समिति की बैठक: कृषि मंत्री ने किसानों के लिए कई योजनाओं पर चर्चा की
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ट्रेलर विद्युत तार के संपर्क में आया, तो उसमें जोरदार आग लगी और पूरी तरह से जलने लगा। इस घटना ने इलाके में काफी हलचल मचा दी। नंदलाल यादव, एक स्थानीय निवासी, ने कहा कि चालक ने समय रहते ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई, अन्यथा घटना का परिणाम और भी भयावह हो सकता था।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।