Friday , January 3 2025
ट्रेलर आग, हाईटेंशन तार हादसा, गाजीपुर ट्रक दुर्घटना, ट्रक चालक की बहादुरी, ट्रेलर जलने का दृश्य, बिजली की चपेट में ट्रेलर, Ghazipur trailer accident, Electric wire burning truck, Driver jumping from truck, Trailer fire in Ghazipur, High tension wire accident, National highway trailer incident, Electric wire fire,
जलता हुआ ट्रेलर

गाजीपुर: हाईटेंशन चपेट में आया ट्रेलर जला,चालक ने कूदकर बचाई जान

गाजीपुर: जिले के भूड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के गोविंद जखनियां गांव के पास नेशनल हाई-वे 124डी पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ। इस दौरान एक ट्रेलर जो हाई-वे के निर्माण कार्य में मिट्टी गिराने का कार्य कर रहा था, अचानक हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया। जैसे ही ट्रेलर विद्युत तार से टकराया, उसमें आग लग गई और ट्रेलर धू-धू कर जलने लगा।

ट्रेलर के चालक गुड्डू ने तुरंत चालक सीट से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, ट्रेलर में आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने के बाद जखनियां विद्युत केंद्र से बिजली आपूर्ति तुरंत बंद कराई गई। करीब एक घंटे के बाद, पानी डालकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रेलर का 75% हिस्सा जल चुका था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ट्रेलर विद्युत तार के संपर्क में आया, तो उसमें जोरदार आग लगी और पूरी तरह से जलने लगा। इस घटना ने इलाके में काफी हलचल मचा दी। नंदलाल यादव, एक स्थानीय निवासी, ने कहा कि चालक ने समय रहते ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई, अन्यथा घटना का परिणाम और भी भयावह हो सकता था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com