Friday , December 13 2024
राज्यपाल भूमि पूजन, नवग्रह शांति स्थल भूमि पूजन, शनिदेव मंदिर भूमि पूजन, रजनी तिवारी भूमि पूजन, एसडीएम दीक्षा जोशी सम्मान, शाहाबाद मंदिर भूमि पूजन, Shani Dev Temple, Navgrah Shanti Sthal, Shani Worship, Shahabad UP News, Kerala Governor, Rajasthan Minister, SDM Diksha Joshi, Shani Dev Ceremony,
एसडीएम को सम्मानित करते केरल के राज्यपाल

हरदोई: मंदिर के भूमि पूजन में पहुंचे केरल के राज्यपाल

हरदोई: बुधवार शाम को केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वासित नगर गांव में नवग्रह शांति स्थल और भगवान शनिदेव मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रजनी तिवारी के साथ ही ग्राम वासित नगर निवासी अवनीश श्रीवास्तव ने इस महत्त्वपूर्ण कार्य की शुरुआत की।

आयोजक अवनीश श्रीवास्तव ने राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान को भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया था। राज्यपाल श्री खान ने नवग्रहों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदू धर्म में नवग्रहों की पूजा का विशेष स्थान है, जो हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। इसके बाद उन्होंने भगवान शनिदेव को कलयुग के न्यायाधीश के रूप में सम्मानित करते हुए कहा कि शनिदेव मनुष्य को उसके कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने भी इस अवसर पर नवग्रह पूजा के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि बिना नवग्रह पूजा के कोई भी धार्मिक अनुष्ठान अधूरा होता है। उन्होंने यह भी कहा कि शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए इंसान को अच्छे कर्मों की ओर बढ़ना चाहिए।

इस भूमि पूजन समारोह में एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जोशी, जिला पंचायत सदस्य लालराम राजपूत, और सैकड़ों ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न थानों की पुलिस भी उपस्थित थी। इसके बाद राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने शाहाबाद की एसडीएम दीक्षा जोशी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे होनहार अधिकारी जनता की सेवा में अग्रणी रहते हैं और उनकी कार्यशैली को सभी को प्रेरित करना चाहिए।

राज्यपाल के शाहाबाद दौरे के दौरान उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी और एसडीएम दीक्षा जोशी ने राज्यपाल को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com