Wednesday , September 18 2024

Gmail के सभी नए फीचर्स गूगल की मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स पर आधारित हैं

Gmail का इस्तेमाल निजी और व्यवसायिक कार्यों के लिए दुनियाभर के यूजर्स द्वारा किया जाता है। पिछले वर्ष इस सॉफ्टवेयर का डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया गया है जिसके चलते तीन नए फंक्शन्स या फीचर भी पेश किए गए हैं। सभी नए फीचर्स गूगल की मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स पर आधारित हैं। इसके साथ ही Gmail को रिडिजाइन भी किया गया है।

Gmail के नए फंक्शन्स और फीचर:

इसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय Smart Compose है। इस फीचर को Google की मशीन लर्निंग तकनीक द्वारा बनाया गया है। यह यूजर्स को किसी भी वाक्य को पूरा करने में मदद करता है। इसके अलावा Gmail के नए अपग्रेड में एक नया ऑफलाइन मोड भी एड किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स किसी भी मेल को बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही सर्च और सेंड कर सकते हैं। वहीं, Nudge फीचर भी एड किया गया है जो यूजर्स को इस बात का रिमांइडर देगा की यूजर ने किस ईमेल का रिप्लाई नहीं किया है। Google ने यह तीन बड़े बदलाव जरुर किए हैं। लेकिन कंपनी लगातार छोटे-छोटे अपडेट्स भी यूजर्स के लिए देती रहती है।

Gmail के अन्य फीचर्स:

एक ब्लॉग पोस्ट से पता चला है कि Gmail यूजर्स को Gmail compose विंडो से Undo और Redo की अनुमित भी दी जा रही है। साथ ही Google एक KEY भी एड करने वाला है जो स्ट्राइकथ्रू टेक्सट और ईमेल को डाउनलोड करने की क्षमता प्रदान करेगी। यह Gmail मैसेजेज .EML फाइल्स में सेव किए जा सकेंगे। इस पर Google ने कहा कि अगर यूजर ने ड्राफ्ट ईमेल के कंटेंट को गलती से डिलीट कर दिया है तो वो उसे compose view से वापस ला पाएंगे। यूजर्स के पास Undo और Redo दोनों विकल्प मौजूद होंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com