स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपना नया हैंडेसट View 20 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे hole-punch सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ToF सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 कैमरा दिया गया है। Honor View 20 के बैक पैनल पर Aurora Nanotexture पैटर्न मौजूद है। जैसे ही लाइट इसके सरफेस पर आती है तो इसमें V शेप्ड डिजाइन बन जाता है। इस फोन को 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
Honor View 20 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स:
Honor View 20 की भारत में शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरेंट की कीमत 45,999 रुपय है। इसे तीन कलर वेरिएंट फैंटम ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और सैफायर ब्लू में पेश किया गया है। Honor View 20 को 30 जनवरी रात 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की वेबसाइट HiHonor Store से खरीदा जा सकेगा। वहीं, फरवरी महीन से इसे Reliance Digital पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Honor View 20 के फीचर्स:
Honor View 20 मैजिक यूआई 2.0.1 पर आधारित एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2310 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.82 फीसद है। यह फोन 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर से लैस है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से फोन अपने आप ही डाटा और वाई-फाई के बीच स्विच कर लेता है। इसे लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
Honor View 20 में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 लेंस से लैस है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 3D Time of Flight (ToF) सेंसर है। यह डेप्थ इमेज लेने में सक्षम है। इसके अलावा एफ/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह एक फिक्स्ड फोकस सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।