नई दिल्ली। सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। मजबूत वैश्विक रख के अनुरुप स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढने से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोना 180 रपये बढकर 28,730 रपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढने से चांदी भी 350 रपये की तेजी के साथ 40,600 रपये प्रति किलो हो गई।बाजार सूत्रों ने कहा कि इस सप्ताह आरंभ में अमेरिकी डॉलर अपने 14 वर्ष के उच्च स्तर से नीचे आ गया जिससे वैश्विक बाजारों में सोना चार
सप्ताह के अपने उच्च स्तर को छू गया। डालर के कमजोर पडने से सोने में कारोबारी धारणा बेहतर रही।वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,173.51 डॉलर प्रति औंस हो गया जो लगभग एक माह का उच्चतम स्तर है।