नई दिल्ली। घरेलू बाजार में मांग उतरने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए लुढ़ककर 27,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। जबकि चांदी 10 रुपए चमककर 38,810 रुपए प्रति किलोग्राम पहुची।
विश्लेषकों के अनुसार दोनों कीमती धातुओं में लगातार हो रही गिरावट के बावजूद नोटबंदी के कारण पैसे की किल्लत और डॉलर की मजबूती से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की चमक फीकी होती जा रही है।
जेवराती मांग की कमी से सोने आज भी दबाव में रहा लेकिन चांदी की मांग में सुधार से इसकी कीमतें हल्की चढ़ी।