दिल्ली। सर्राफा मार्केट में बुधवार को सोने में 175 रुपये की तेजी आई। सोना 28,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
सर्राफा कारोबारियों के अनुसार, इसमें तेजी का कारण सकारात्मक वैश्विक रुझान और ज्वेलरों की ओर से बढ़ी खरीद रही।
चांदी में भी तेजी देखने को मिली है। चांदी 350 रुपये तेज होकर 39,500 रुपये प्रति किलो हो गई।वैश्विक तौर पर सिंगापुर में सोना 0.35% बढ़कर 1,142.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि सोने की 8 ग्राम गिन्नी का मूल्य 24,000 रुपये प्रति गिन्नी पर स्थिर रहा है।