लखनऊ। छठ पूजा के पावन पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन ने गुरुवार को पांच विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें से तीन ट्रेनें लखनऊ से छपरा, वाराणसी और देहरादून के लिए संचालित होंगी,
जबकि अन्य दो ट्रेनें वाराणसी और अयोध्या से चलाई जाएंगी। इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य त्योहार के दौरान यात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा प्रदान करना है।
उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि लखनऊ से छपरा के लिए 02270 छठ विशेष ट्रेन सात नवंबर को दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेन 4:09 बजे सुलतानपुर और 6:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जिससे यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
इसके अलावा अयोध्या कैंट टर्मिनल से आनंद विहार के लिए 04095 विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जो अयोध्या से सुबह नौ बजे रवाना होकर दोपहर 12:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
वहीं, वाराणसी से 04217 विशेष ट्रेन लखनऊ के लिए चलेगी, जो सुबह छह बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए लखनऊ पहुंचेगी।
छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए यह विशेष ट्रेनें किसी तोहफे से कम नहीं हैं।