Sunday , April 28 2024

Google को यह पता होता है कि आपको फोन मॉडल जिस पर WhatsApp खोला जा रहा है वो कौन-सा है

WhatsApp यूजर्स को एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेशन उपलब्ध करा रहा है। अगर यूजर अपने किसी दोस्त से चैट करते है तो उस चैट को उसके और उसके दोस्त के अलावा कोई दूसरा नहीं पढ़ सकता है। इन मैसेजेज को WhatsApp भी नहीं पढ़ सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google आपके मैसेज पढ़ तो नहीं सकता है लेकिन आप अपने फोन में ऐप कब ओपन कर रहे हैं इसकी जानकारी Google को रहता है। यही नहीं, Google को यह भी पता होता है कि आपको फोन मॉडल जिस पर WhatsApp खोला जा रहा है वो कौन-सा है।

आपको बता दें कि यह केवल एंड्रॉइड डिवाइस पर ही होता है। iPhone या iPad डिवाइसेज iOS पर आधारित होती हैं। इस बात की जानकारी Google के My Activity page पर मिल जाएगी। इस टूल में वो सभी हिस्ट्री होती है जो आप ऑनलाइन करते हैं।

जानें कैसे करें चेक:

  • Google Activity को चेक करने के लिए आपको अपने Google Account पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको दायीं तरफ नेविगेशन पैनल पर दिए गए Data & personalization ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • यहां आप अपनी सभी एक्टिविटी को कंट्रोल कर पाएंगे जिसकी परमीशन आपने Google को दी दी है।
  • App और web access की जानकारी Web & App activity ऑप्शन के तहत मिलेगी। इस पर क्लिक करने से जो भी आपने एंड्रॉइड फोन पर किया है आपको अपनी सभी ऐप्स की हिस्ट्री पता चल जाएगी।
  • ट्रैकिंग को डिसेबल करने के लिए आपको Web & App activity पर क्लिक करना होगा। यहां आपको toggle button को स्विच ऑफ करना होगा।
  • ऐसा करने से Google आपकी ऐप और वेब एक्टिविटी को ट्रैक करना बंद कर देता है। इसके अलावा आप सभी पुरानी सर्चेज को डिलीट कर सकते हैं। साथ ही ब्राउजिंग हिस्ट्री समेत अन्य एक्टिविटी को भी डिलीट कर सकते हैं।

आपको बता दें कि Google My Activity आपकी लोकेशन हिस्ट्री, वॉयस और ऑडियो एक्टिविटी, डिवाइस इंफॉर्मेशन और यूट्यूब वॉच हिस्ट्री जैसी जानकारी रिकॉर्ड करता है। इन्हें इनेबल या डिसेबल करने के लिए यही प्रोसेस अपनाया जा सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com