भोपाल। दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय को मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी (आप) का प्रभारी नियुक्त किया है।
मध्यप्रदेश आप द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में आज यहां बताया गया, ‘‘आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने गोपाल राय को आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की भोपाल में की गई ‘परिवर्तन रैली’ के दो दिन बाद यह बडा फैसला लिया गया है, ताकि वर्ष 2018 में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप अच्छा प्रदर्शन कर सके।राय आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों में से एक है।
इस घोषणा पर हर्ष जताते हुए प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा, ‘‘राय जी लंबे अरसे से सामाजिक लडाई लड रहे हैं और आम लोगों के मुद्दों पर एक लंबा व कडा संघर्ष किया है. उनके अनुभव व दक्षता का भरपूर लाभ हमें मिलेगा।