लखनऊ। आशियाना इलाके में गुरुवार को घर के बाहर खेल रही 7 साल की मासूम बच्ची को KIDNAPPED कर लिया गया।
दरिन्दों ने दुराचार के बाद उसे लहूलुहान हालत में थाने से चंद कदम दूर गुरुद्वारे के पास फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों ने बदहवास पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।
इसी दौरान उसे तलाश रहे परिजन भी वहां आ गये। सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर डीआइजी प्रवीण कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाले एक रेलवेकर्मी की 7 वर्षीय बेटी शाम को घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच कुछ लोगों ने उसे KIDNAPPED कर लिया। शाम को लोगों ने थाने के पास स्थित गुरुद्वारे के पास बच्ची का बदहवास पड़ा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। उधर बच्ची को तलाशते हुए परिजन भी तब तक वहां पहुंच गए।
डीआइजी प्रवीन कुमार एसएसपी मंजिल सैनी मातहतों के साथ पहुंच गईं। उन्होंने बच्ची को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी हालत डाक्टरों ने नाजुक ट्रामा के लिए रिफर कर दिया है। आशंका जतायी जा रही है कि दरिन्दों में बच्ची का कोई करीबी शामिल है। मासूम पास के ही एक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है।