लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले महागठबंधन की तैयारी हो रही है। बताया जा रहा है कि सपा, कांग्रेस और आरएलडी दलों में आपस में बातचीत चल रही है, जिसके बाद महागठबंधन की सहमति बनने के आसार बनते दिख रहे हैं। हालांकि सीटों पर अभी तक सहमति बनती नहीं दिख रही है।
समाजवादी पार्टी 2012 में जीती गई सभी सीटों पर लड़ना चाहती है साथ ही कुछ और सीटों पर भी दावा कर रही है। सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को कहा है कि वो अजीत सिंह से सहमति बनाए कि कांग्रेस और आरएलडी 100 सीटें आपस में बांट लें।
अजीत सिंह के करीबी सूत्रों के मुताबिक उनकी 5 दिसंबर के बाद सपा के किसी नेता से कोई बात नहीं हुई है। अजीत सिंह खेमे का दावा है कि अब तक कांग्रेस के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है।
लखनऊ में शिवपाल सिंह से मुलाकात के बाद अमर सिंह ने बस इतना ही कहा, मैं पार्टी का महासचिव हूं,शिवपाल जी प्रदेश अध्यक्ष हैं, शिवपाल जी से मिलने आया था। गठबंधन का मामला है, मैं छोटा नेता हूं।
यूपी में महागठबंधन की अटकलें लंबे समय से गर्म हैं। इसके पीछे वजह ये है कि सत्तारूढ़ सपा को ऐसा लगता है कि प्रदेश में बीजेपी का कद बढ़ रहा है और उसे रोकना है तो महागठबंधन ही एकमात्र विकल्प हो सकता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal