वड़ोदरा। गुजरात में अवैध तरीके से शराब पार्टी करने के मामले में गुजरात पुलिस ने गुरुवार रात पूर्व IPL चेयरमैन चिरायु अमीन समेत 261 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
ये पार्टी एक निजी फार्म हाउस पर चल रही थी। अमीन BCCI के वाइस प्रेजिडेंट और जाने माने उद्योगपति हैं। पकड़े गए लोगों में कई बड़े बिजनसमैन, महिलाएं और हाई-प्रोफाइल लोग शामिल थे।
वड़ोदरा के एसपी सौरभ तोलंबिया ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अखंड फार्म हाउस पर रात छापेमारी की। उस दौरान अमीन और कुछ अन्य स्थानीय उद्योगपतियों समेत 261 लोगों को पकड़ा गया। ये लोग एक शादी कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां शराब परोसी जा रही थी।
मौके से पुलिस को 10 पेटी विदेशी स्कॉच भी मिली है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में 134 महिलाएं, 125 पुरुष और 2 ब्रिटेन के नागरिक शामिल हैं।इस दौरान पुलिस ने फार्महाउस के अंदर खड़ी सभी गाड़ियां भी जब्त कर ली।
हिरासत में लिए जाने के बाद इन्हें थाने ले जाया गया और शुक्रवार सुबह इन लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने फार्म हाउस मालिक और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अमीन और अन्य 258 को उनके खून के नमूने लेने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है।