भागलपुर। बिहार में भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित हॉस्टल में नर्सिंग सेकेंड इयर की छात्रा आभा सिंह ने अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली ।
शुक्रवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे घटना की सूचना मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाला गया ।
छात्रा के शव को एक्स-रे रूम के पास काफी देर तक रखा गया । उसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया । पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्सिंग हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने बताया कि खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला ।
बगल के कमरे से उसके कमरे की खिड़की में झांका तो देखा कि वह पंखे से लटक रही थी । आभा के पिता उदय कुमार सिंह बिजली विभाग में ठेकेदारी करते हैं । उसकी बड़ी बहन आशा अस्पताल के मानसिक विभाग में नर्स है । आशा ने बताया कि मां का फोन आने के बाद वह अस्पताल पहुंची । वह 19 दिसंबर से छुट्टी पर थी ।
जब तक वह हॉस्टल पहुंची तब तक उसकी बहन के शव को कमरे से बाहर निकाल दिया गया था । उसने उसके शव को कमरे के बाहर ही रहने देने का आग्रह किया पर किसी ने उसकी बात नहीं सुनी ।
आभा के शव को वहां से हटा दिया गया । पुलिस और परिजन के पहुंचने से पहले ही शव को फंदे से उतार कमरे से निकाला गया । मृतका बिहार के जहानाबाद की है मूल निवासी, पिता उदय कुमार भागलपुर में बिजली विभाग में ठेकेदारी करते हैं ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal